लखनऊ: लखनऊ के स्मारक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 7 शहरों में छापेमारी की है. स्मारक घोटाले में मनीलॉड्रिंग की जांच के लिए ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.

ईडी ने निर्माण निगम के तत्कालीन एमडी सीपी सिंह के लखनऊ आवास पर छापेमारी की है. फर्मों और निर्माण निगर इंजीनियरों समेत कइयों के ठिकाने खंगाले जा रहे हैं.

बता दें कि 2007 से 2011 के बीच लखनऊ और नोएडा में पार्क और स्मारक बनवाए गए थे. लोक निर्माण विभाग, नोएगा प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी विभाग ने पार्कों और स्मारकों का निर्माण करवाया था. लोकायुक्त की जांच में 1410 करोड़ रुपये की घोटाले की बात सामने आई थी.

स्मारकों में लगे गुलाबी पत्थरों की सप्लाई मिर्जापुर से की गई थी जबकि उन्हें कागजों पर राजस्थान से दिखाया गया था. विजिलेंस ने 1 साल 2014 को गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले में आईपीसी की धारा 120 बी और 409 के तहत केस दर्ज किया गया था. नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बाबू सिंह कुशवाहा समेत 19 के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी