नई दिल्ली: वीडियोकॉन लोन मामले में ICICI बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर की समस्‍याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ICICI बैंक की ओर से इस मामले की स्‍वतंत्र जांच कराने का निर्णय लिया गया था। इस जांच में चंदा कोचर को निर्धारित आचार संहिता के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया है। हाईप्रोफाइल मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्‍यायाधीश जस्टिस बीएन श्रीकृष्‍ण की अध्‍यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी।

समिति ने बुधवार (30 जनवरी 2019) को ICICI बैंक को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें चंदा कोचर को दोषी पाया गया है। बता दें कि ICICI बैंक ने वीडियोकॉन को 3,250 करोड़ रुपए का लोन दिया था। इसमें हितों के टकराव का मामला सामने आया था। बता दें कि सीबीआई इस मामले में चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज कर चुकी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद बैंक ने कहा कि चंदा कोचर से अप्रैल 2009 से मार्च 2018 के बीच दिए गए बोनस की वसूली की जाएगी।