योगी ने कुंभ में लगाई कैबिनेट, मेरठ से प्रयागराज तक एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रयागराज के तट पर चल रहे कुंभ मेले में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस वे बनाने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस के निर्माण में कुल 6000 हजार करोड़ रुपये की लागत होगी। पश्चिमी यूपी से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे 600 किलोमीटर की दूरी तक रहेगा।
इससे पहले अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि 29 जनवरी को कैबिनेट की बैठक प्रयागराज में कुंभ मेला स्थल के इंट्रीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में होगी। यह बैठक सुबह साढ़े दस बजे आरंभ होगी । बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी कुंभ के पवित्र संगम में स्नान भी करेंगे।
स्नान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरे मंत्रिमंडल के सदस्य 450 साल के बाद खोले गए अक्षयवट और पवित्र सरस्वती कूप के दर्शन करेंगे। अवस्थी के अनुसार यह सभी कार्यक्रम दोपहर तीन बजे तक पूरे हो जायेंगे ।