मायावती ने राहुल के वादों की तुलना मोदी के वादों से की
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर सपा और बसपा के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद दोनों ही पार्टियां भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ मंच पर खुलकर बोल रही हैं। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पहले राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल की न्यूनतम आय की गारंटी की घोषणा गरीबी हटाओ की तरह फर्जी वादों में से एक है।कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेपी दोनों को आड़े हाथों लेते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने राहुल गांधी के वादों की तुलना 2014 में सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से किए गए वादों से की।
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कालेधन पर वर्तमान सरकार ने वादा किया था कि 15 लाख बैंक अकाउंट में आएंगे और अच्छे दिन भी। लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों की फेल हो चुकी हैं। आगे कहा कि उन्होंने सिद्ध किया है कि वो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।