लखनऊ। यूपी के प्रखर अवस्थी, मान केसरवानी, वासु गुप्ता, संस्कार केसरवानी, समीक्षा यादव, तनुश्री पाण्डेय और गौरी जायसवाल ने द्वितीय प्रोफेशनल टेनिस अकादमी आल इंडिया (पुरूष व महिला) रैंकिंग व प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा के पहले दौर के मुकाबलों में जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बना ली।

अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के कोर्ट पर आयोजित 50 हजार रूपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में पुरूष वर्ग के पहले दौर में शीर्ष वरीय सिद्धार्थ पोनप्पा (तेलंगाना) ने आदर्श चौधरी (यूपी) को 7-5, 6-2 से, अश्विन चक्रवती (आंध्र प्रदेश) ने प्रेस्टन (महाराष्ट्र)के 6-1 6-4 से, मान केसरवानी (यूपी) ने आदित्य सारस्वत (यूपी) को 6-3, 6-2 से, वासु गुप्ता (यूपी) ने देवाशीष मलकानी (यूपी) को 6-4, 6-1 से, संस्कार केसरवानी (यूपी) ने सौरभ कुमार सिंह (यूपी) को 2-6, 6-1, 6-1 से, छठीं वरीय पुरू उपाध्याय (गुजरात) ने आनंद गुप्ता (यूपी) को 6-2, 6-0 से, रूद्राक्ष मित्रा (दिल्ली) ने शोभित टंडन (यूपी) को 6-1, 6-2 से, अनुज पटेल (गुजरात) ने अंशुमान सिंह (यूपी) को 6-2, 6-1 से, अरूण राज जेएस (केरल) ने तन्मय शर्मा (यूपी) को 6-4, 6-1 से, प्रखर अवस्थी (यूपी) ने दक्ष सिंह (यूपी) को 6-1, 6-2 से आर आयुष गुरनानी (दिल्ली) ने तरूण रंधावा (यूपी) को 6-4, 6-4 से हराया।

महिला वर्ग के पहले दौर में समीक्षा यादव (यूपी) ने नैना यादव (यूपी) को 6-1, 6-0 से, तनुश्री पाण्डेय (यूपी) ने प्रियांशी (यूपी) को 6-1, 6-1 से, मुबाशीरा शेख (आंध्र प्रदेश) ने अवनी मित्तल (यूपी) को 6-1, 6-0 से और गौरी जायसवाल (यूपी) ने अदिति मित्तल (यूपी) को 6-4, 6-2 से हराया।