नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उस बयान को लेकर सियासत तेज हो गई जिसमें उन्होंने कहा था कि 'सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है, इसलिए सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकते हैं।' उन्होंने कहा, ‘मैं सपने नहीं दिखाता बल्कि जो भी बात करता हूं उसे 100 प्रतिशत पूरा करता हूं।’ अब गडकरी के इस बयान को लेकर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर चुटकी ली है।

ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रधानमंत्री सर, नितिन गडकरी आपको आईना दिखा रहे हैं और सूक्ष्म तरीके से।' भाजपा के पूर्व अध्यक्ष गडकरी ने महाराष्ट्र में लोक निर्माण विभाग मंत्री रहने के दौरान अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं, जब राज्य में 1995 से 99 तक शिवसेना-भाजपा की सरकार थी। नागपुर के 61 वर्षीय सांसद ने कहा, ‘मुंबई में मीडिया वाले जानते हैं कि मैं किस तरह का व्यक्ति हूं। उन्होंने देखा है कि मैं कैसे परियोजनाओं को पूरा करता हूं। वे मुझ पर भरोसा करते हैं।’

गडकरी ने पिछले महीने पुणे में एक समारोह में कहा था कि नेताओं को हार और विफलताओं को स्वीकार करना आना चाहिए। उनके इस बयान से कुछ दिन पहले ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भाजपा ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। विवाद खड़ा होने पर उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया है।

इससे पहले गडकरी ने गोवा में मांडवी नदी पर बने 5.1 किलोमीटर लंबे केबल पुल ‘अटल सेतु’ का उद्घाटन किया। इसी के साथ यह पुल आम जनता के लिए खोल दिया गया। राज्य की राजधानी को उत्तरी गोवा से जोड़ने वाला यह तीसरा पुल है। इसका वीडियो ट्वीट करते हुए गडकरी ने लिखा, 'गोवा में माण्डवी ब्रिज का लोकार्पण हो रहा है। मुझे खुशी है की इसका निर्माण 27 जुलाई -2014 को प्रारंभ हुआ और दिसम्बर-2018 में पूरा किया गया।'