लखनऊ: चुनावी मौसम में आज लखनऊ में एक और नई राजनितिक पार्टी ने जन्म लिया, पिछड़ों और वंचितों के लिए विगत कई वर्षों से काम कर रहे सामाजिक संगठन मोमिन अंसार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अंसारी ने 'जन समाज पार्टी' का गठन कर आगामी लोकसभा चुनाव में उतरने की घोषणा की |

लखनऊ में आज एक प्रेस वार्ता में जन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अंसारी ने बताया कि उनकी पार्टी शोषित, वंचित, पिछड़े और सर्वहारा समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है | उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों समेत देश के कई राज्यों में उम्मीदवार उतारकर पार्टी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी | श्री अंसारी ने राजनितिक पार्टी बनाने की ज़रुरत के सवाल पर कहा कि आज के दौर में सर्वहारा समाज की किसी भी प्लेटफॉर्म पर सुनवाई नहीं हो रही है, शोषितों वंचितों और पसमांदा तबके की आवाज़ को सदन तक कोई भी राजनीतिक दल नहीं पहुंचता है इसलिए जन समाज पार्टी का गठन किया गया है ताकि संसद में अपनी आवाज़ मज़बूती से उठाई जा सके |

श्री अंसारी ने कहा, देश को आज़ादी मिले 70 से ज़्यादा वर्ष बीत चुके हैं लेकिन आज भी देश के 85 %माध्यम और निम्न स्तर पर गुज़ारा कर रहे देशवासी ग़रीबी, अशिक्षा, बेरोज़गारिसामजिक असुरक्षा की परिस्थितियों से लगातार संघसर्ष कर रहे हैं | देश के संसाधनों पर प्रत्येक नागरिक का सामान अधिकार होते हुए भी देश 75 प्रतिशत संसाधन 15 % नागरिकों के पास ही हैं जो सामाजिक न्याय और संवैधानिक व्यवस्था के विपरीत है |

चुनावी तालमल और राजनीतिक गठबंधन के सवाल पर श्री अंसारी ने कहा कि अभी तो हमारी पार्टी की शुरुआत है लेकिन अगर कोई ऐसी परिस्थिति बनती है तो जो राजनीतिक दल शोषितों, वंचितों पिछड़ों और सर्वहारा समाज के हितों की बात करेगा तो उससे सहयोग करने में पार्टी को कोई गुरेज़ नहीं होगा |

संगठन के बारे में बात करते हुए श्री अंसारी ने कहा कि जल्द ही राष्ट्रीय और विभिन्न राज्यों की कार्यसमितियों की घोषणा कर दी जायेगी|