अस्पतालों में 5000 मरीजों को किया फलों का वितरण

लखनऊ। आॅल इण्डिया पयामे इन्सानियत फोरम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस्लामिक मदरसे के छात्रों तथा समाज सेवा में रूचि रखने वाले लोगों के सहयोग से लखनऊ में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य किये।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नदवे के वरिष्ठ कार्यकर्ता तौहीद आलम नदवी ने बताया कि फोरम के कार्यकर्ताओं ने संजय गाॅधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एस0जी0पी0जी0आई0), के0जी0एम0यू0, बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल, डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल, टी0बी0 अस्पताल ठाकुरगंज, लोकबन्धु अस्पताल कानपुर रोड आदि में लगभग 5000 मरीजों को फल वितरित किये तथा मरीजों का हालचाल पूछा।

एस0जी0पी0जी0आई0 के निदेशक डा0 राकेश कपूर ने संस्था के इस कार्य की प्रशंसा की। संस्था के पदाधिकारियों ने अस्पताल के निदेशक को बताया कि हजरत मौलाना अबुल हसन अली नदवी (अली मियाॅं) द्वारा स्थापित आॅल इण्डिया पयामे इन्सानियत फोरम एक गैर राजनैतिक समाजसेवी संस्था है जो बिना किसी धार्मिक भेदभाव के विभिन्न शहरों में मानवता की सेवा तथा गरीबों एवं पीड़ितों की मदद के लिए कार्य करती रहती है। संस्था का उद्देश्य मानवता की सेवा, आपसी भेदभाव, नफरत को दूर करके भाईचारा कायम करना है।

संस्था ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी मौजूद और रेल में सफर कर रहे यात्रियों को फल वितरित किये। फोरम की ओर से इन कार्यक्रमों में मौलाना इस्तेफाउल हसन नदवी, मौलाना कौसर नदवी, विजय कुमार, डा0 संजय पाण्डेय, मो0 शफीक चौधरी, मौलाना अब्दुल कासिम इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।