वेस्टइंडीज के सातवें-आठवें नंबर के बल्लेबाजों ने शतक जड़ते हुए रचा इतिहास
लंदन: कप्तान जेसन होल्डर के नाबाद दोहरे शतक और शेन डाउरिच के शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में पहले टेस्ट के तीसरे दिन अपना शिकंजा कस दिया है।
इंग्लैंड पर पहली पारी में 212 रन की बढ़त लेने के बावजूद फॉलो ऑन न देने वाली विंडीज टीम ने कप्तान जेसन होल्डर (202 रन) के नाबाद दोहरे शतक और शेन डाउरिच (116) के साथ सातवें विकेट के लिए की गई 295 रन की अविजित साझेदारी की मदद से दूसरी पारी में 6 विकेट पर 415 के स्कोर पर घोषित की। विंडीज ने इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 628 रन का लगभग असंभव लक्ष्य दिया।
होल्डर और डाउरिच इस साझेदारी के साथ ही टेस्ट में छठे, सातवें और आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने वाली सिर्फ दूसरी जोड़ी बन गए, इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी मार्क बाउचर और लांस क्लूजनर का रिकॉर्ड बराबर किया।
तीसरे दिन 90 ओवर की गेंदबाजी के बावजूद एक भी विकेट नहीं गिरा। ये टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दसवां अवसर है जब एक दिन के खेल में 300 से ज्यादा रन बनने के बावजूद कोई विकेट नहीं गिरा। ऐसा आखिर बार 2008 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ही खेले गए मैच के दौरान हुआ था।
अपना तीसरा शतक जड़ने वाले जेसन होल्डर ब्रायन लारा के बाद विंडीज के सिर्फ दूसरे ऐसे कप्तान बन गए, जिसने एक पारी में इंग्लैंड के कुल स्कोर से ज्यादा स्कोर बनाया है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 77 रन पर आउट हो गई थी।
होल्डर और डाउरिच ने शतक जड़ते हुए एक कमाल का रिकॉर्ड बनाया। ये इंग्लैंड के खिलाफ 7वें और 8वें नंबर के बल्लेबाजों के द्वारा एक ही टेस्ट में शतक बनाने का सिर्फ दूसरा मामला है। इससे पहले लगभग 63 साल पहले 1955 में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने ये कमाल मैनेचेस्टर टेस्ट में किया था।
होल्डर ने 229 गेंदों में 23 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 202 रन बनाए जबकि डाउरिच ने 224 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 116 रन की नाबाद पारी खेली।
ये दो पुराने दोस्तों होल्डर और डाउरिच के बीच टेस्ट में दूसरी दोहरे शतकीय साझेदारी है। इससे पहले इन दोनों ने 2017 में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक ही टेस्ट में शतक जड़ते हुए आठवें विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की थी।
628 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड टीम को ये मैच जीतने या बचाने के लिए दो दिन से ज्यादा की बैटिंग करने पड़ेगी। हालांकि तीसरे दिन इंग्लैंड के ओपनरों रोरी बर्न्स और कीटोन जेनिंग्स ने 20 ओवर की बैटिंग की और इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 56 रन बना लिए।
इससे पहले केमार रोच ने 17 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में 77 रन पर समेट दिया। इसके बाद जेसन होल्डर ने दोहरा शतक और शेन डाउरिच ने शतक जड़ते हुए विंडीज को 415/6 के स्कोर तक पहुंचा दिया।