माउंट माउनगुई: भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को न्यूजीलैंड को पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 90 रन के अंतर से मात देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने जीत के लिए कीवी टीम के सामने 325 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें महज 40.2 ओवर में 234 रन पर ढेर करके मैच अपने नाम कर लिया। गेंदबाजी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए। उन्होंने 10 ओवर में 45 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा। ये कुलदीप का कीवी टीम के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में विकेटों का दूसरा चौका है। नेपियर में खेले गए मैच में उन्होंने 39 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैचों मे 4-4 विकेट लेकर कुलदीप ने पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वो अनिल कुंबले के साथ एशिया के बाहर सबसे ज्यादा बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं। कुंबले ने जहां इसके लिए 94 मैच खेले वहीं कुलदीप ने एशिया के बाहर खेले महज 18 मैचों में ये कारनामा कर दिखाया।

न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 2 बार चार या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले कुलदीप तीसरे भारतीय गेंदबाज और दूसरे स्पिनर हैं। उनसे पहले तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले ये कारनामा कर चुके हैं। इनके अलावा मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड में एक बार 4 विकेट लिए हैं।