उम्र पर भारी है जाफ़र का बल्ला
रणजी ट्रॉफी में इस सीजन में 1000 रन ठोक रचा नया इतिहास
नई दिल्ली: वसीम जाफर का घरेलू क्रिकेट में इतिहास रचना जारी है। केरल के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए पहले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के दौरान विदर्भ की तरफ से खेलते हुए जाफर ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। जाफर ने इस रणजी सीजन में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वह दो रणजी सीजन में ये कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वसीम जाफर पहले ही रणजी ट्रॉफी इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
40 वर्षीय जाफर ने इस सीजन से पहले 2008-09 में मुंबई के लिए खेलते हुए 84 के औसत से 1260 रन बनाए हैं। इस साल विदर्भ के लिए खेल रहे जाफर को सेमीफाइनल मैच से पहले अपने 1000 रन पूरे करने के लिए 31 रन की जरूरत थी।
सेमीफाइनल मैच के पहले दिन गुरुवार को उमेश यादव (48/7) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ ने केरल की टीम को 106 रन पर समेट दिया। इसके बाद जाफर ने पहले दिन 34 रन की पारी खेलते हुए इस सीजन में अपने 1000 रन पूरे कर लिए।
पिछले हफ्ते ही वसीम जाफर 40 साल का होने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय के साथ ही पहले एशियन बल्लेबाज बने थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल में उत्तराखंड के खिलाफ खेलते हुए वसीम जाफर ने 296 गेंदों में 206 रन की पारी खेली थी और संजय रामासामी के साथ 304 रन की साझेदारी की थी।
वसीम जाफर ने 2000 से 2008 के बीच भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने भारत के लिए पांच शतकों की मदद से 1944 रन बनाए, जिनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन था। लेकिन जाफर उस दौर में खेले जब सहवाग और गंभीर अपने शबाब पर थे और इसी वजह से मुंबई के इस बेहद प्रतिभाशाली ओपनर को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
जाफर ने अपना टेस्ट डेब्यू 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था और अगले पांच सालों के दौरान वह भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे। इस दौरान जाफर ने 2002 में वेस्टइंडीज दौरे पर दो बेहतरीन अर्धशतक जड़े। इसके अलावा उन्होंने नागपुर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 81 और 100 रन की शानदार पारियां खेलीं।
वसीम जाफर ने 2006 में वेस्टइंडीज दौरे पर राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत को मिली 1-0 से टेस्ट सीरीज जीत में दमदार प्रदर्शन करते हुए 212, 43, 60 और 54 के स्कोर बनाए थे।
इस मैच के पहले तक जाफर ने 251 प्रथम श्रेणी मैचों में 57 शतकों की मदद से 44.89 के औसत से 19079 रन बनाए हैं।