कोहली को अंतिम दो वनडे, टी20 सीरीज से मिला आराम
नेपियरः भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों और उसके बाद होने वाली पूरी टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने व्यस्त कार्यक्रम के चलते टीम इंडिया के कप्तान को आराम देने का फैसला किया है। विराट की गैरमौजूदगी में भारतीय सीमित ओवर क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे। फिलहाल बीसीसीआई ने ये ऐलान कर दिया है कि विराट कोहली की जगह किसी खिलाड़ी को अलग से टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। आइए जानते हैं बीसीसीआई ने क्या कुछ कहा।
बीसीसीआई ने विराट कोहली को आराम देते हुए अपने एक बयान में कहा, 'पिछले कुछ महीनों में उसके (विराट) ऊपर काम का दबाव देखते हुए टीम मैनेजमेंट और राष्ट्रीय चयन समिति का विचार है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू क्रिकेट सीरीज से पहले उनको आराम दिया जाए।' बोर्ड ने कहा, 'कोहली के स्थान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जा रहा है। चौथे और पांचवें वनडे मैचों के साथ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालेंगे।'
गौरतलब है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 को नजर में रखते हुए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को आराम देने का सिलसिला शुरू कर दिया है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे, टेस्ट और टी20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों प्रारूपों की सीरीज खेली और अब टीम इंडिया बिना आराम के न्यूजीलैंड दौरे पर मौजूद है। यही नहीं, न्यूजीलैंड से लौटते ही टीम इंडिया को सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की मेजबानी करनी है, जिसके बाद आईपीएल का बोझ भी खिलाड़ियों पर रहेगा। इन्हीं सब चीजों को नजर में रखते हुए वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों को जरूरी आराम देने के लिए खिलाड़ियों को आराम देने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।
भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की जिसमें विराट कोहली ने 45 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया ने इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज ड्रॉ खेली थी जबकि ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में 2-1 से ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी की जमीन पर मात दी थी। भारतीय क्रिकेट टीम अब पूरी तरह से विश्व कप की तैयारियों के मूड में नजर आ रही है इसलिए बोर्ड, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं द्वारा हर अगला कदम विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ही लिया जाएगा।
गौरतलब है कि जस्टिस मदन भीमराव लोकुल सुप्रीम कोर्ट के उन चार जजों में शामिल थे, जिन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी थी कि सब कुछ सही चल रहा है।