आधी रात शिवराज – सिंधिया की मुलाक़ात ने अटकलों को दिया जन्म ?
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजनीति के दो धुर विरोधी दिग्गजों की सोमवार देर रात मुलाक़ात हुई. सभी को चौंका देने वाली इस मुलाकात को सियासत की सौजन्य भेंट कहा गया. ये मुलाकात कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की थी. इस मुलाकात के जाने कितने मायने निकाले जा रहे हैं.
सिंधिया सोमवार रात अचानक चौहान से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक गुफ़्तगू हुई. मीडिया को इसकी भनक लग गयी और वो भी कयासों को हवा देते हुए मौके पर पहुंच गया. मुलाक़ात के बाद सिंधिया को छोड़ने के लिए चौहान उनकी गाड़ी तक आए.
बाहर निकलने के बाद सिंधिया बोले, 'पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने आया था. बहुत सारी बातचीत हुई. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं जो कड़वाहट लेकर पूरी जिंदगी बिताऊं. रात गई बात गई.' उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस सत्ता में है. हमें सबको साथ लेकर चलना है. चुनावी मैदान में रस्साकशी होती है, लेकिन बाद में सब ख़त्म हो जाती है. दिल्ली में हम दूसरी भूमिका में हैं.'