ICC अवार्ड में छा गए कोहली
पहली बार बने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
लगातार दूसरे साल वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी अवॉर्ड्स 2018 में हैट-ट्रिक लगाई है। इसके अलावा उन्हें आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान भी बनाया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए अच्छी खबर आई है और उन्होंने आईसीसी अवॉर्ड्स 2018 में हैट-ट्रिक लगाई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साल 2018-19 के लिए अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है और इसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने तीन अवॉर्ड्स जीते हैं।
कोहली को पहली बार टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। साथ ही वे लगातार दूसरे साल वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने हैं। इसके अलावा कोहली को आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया है। तीन अवॉर्ड्स के अलावा कोहली को आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान भी बनाया गया है।
साल 2018 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है और उन्होंने इस दौरान कुल 37 मैचों (टेस्ट, वनडे और टी20) की 47 इनिंग्स में 68.37 की औसत से 2735 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 9 अर्धशतक जमाए थे। साल 2018 में कोहली ने 13 टेस्ट में पांच शतकों के साथ 55.08 की औसत से 1,322 रन बनाए थे। इसके अलावा कोहली ने 2018 में खेले 14 वनडे मैचों में 133.55 की शानदार औसत से 1202 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक भी जमाए थे।
आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2018 : विराट कोहली (कप्तान, भारत), रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरेस्टो (इंग्लैंड), जो रूट (इंग्लैंड), रोस टेलर (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड), मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)
आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2018 : विराट कोहली (कप्तान, भारत), टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कैगिसो रबाड़ा (साउथ अफ्रीका) नैथन लायन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत) और मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान)