EVM हैकिंग: कपिल सिब्बल बोले, बीजेपी और EC को भी बुलाया गया था
नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की हैकिंग से जुड़े लंदन में आयोजित एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस में अपनी मौजूदगी पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सफाई दी है। मंगलवार को सिब्बल ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर प्रेस-कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे और इस कार्यक्रम को आयोजित कराने वाले अशीष रे ने उन्हें निमंत्रण भेजा था। उन्होंने कहा कि आशीष रे ने बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक दल और चुनाव आयोग को भी न्योता भेजा था। गौरतलब है कि आशीष रे ‘इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन’ (यूरोप) के अध्यक्ष हैं और उन्होंने सोमवार (21 जनवरी) को ईवीएम हैकिंग से संबंधित एक प्रेसकॉन्फ्रेंस लंदन में आयोजित कराई थी। इस दौरान अमेरिका से स्काइप के जरिए सैयद शुजा नाम के कथित हैकर ने भारत के चुनावो में ईवीएम हैक करने का सनसनीखेज दावा किया।
इससे पहले बीजेपी ने इस पूरे प्रकरण को कांग्रेस प्रायोजित बताया और कहा कि सिब्बल को लंदन कार्यक्रम की निगरानी के लिए भेजा गया था। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वैश्विक स्तर भारतीय लोकतंत्र को बदनाम किया है और 2014 के जनमत का अपमान किया है। इसके जवाब में कपिल से सिब्बल ने कहा कि ईवीएम से जुड़ा मुद्दा किसी सियासी दल का नहीं है। यह देश के भविष्य से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि देश में साफ-सुथरा चुनाव हो इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए। यह मुद्दा लोकतंत्र को बचाने का है।
कपिल सिब्बल ने मीडिया से कहा कि वह मामले में तथ्यों की पड़ताल करे। सिब्बल के मुताबिक कथित हैकर सैयद शुजा ईसीएल में काम करता था। लेकिन, जब उस पर हमला हुआ तो उसने अमेरिका के शिकागो में शरण ली। इस मामले में पर्याप्त सबूत मिल सकते हैं और सरकार इसकी जांच कराए।