EVM से चुनाव पर क्यों अदि है भाजपा : आप
नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर उठ रहे सवालों के बीच आम आदमी पार्टी (आप)ने भाजपा से पूछा है कि क्यों वह ईवीएम से ही चुनाव कराना चाहती है? जबकि अधिकतर विपक्षी दल ईवीएम का विरोध कर रहे हैं।
आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे है कि ईवीएम में गड़बड़ी हो रही है। यह बेहद गंभीर है कि ईवीएम को हैक करके चुनाव को प्रभावित किया जाए। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, अगर देशभर के राजनीतिक दल इसके विरोध में हैं, तो चुनाव भी बिना ईवीएम के होना चाहिए।
अगर ऐसा नहीं होता, तो ईवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीन का भी उपयोग किया जाना चाहिए। ताकि चुनाव की निष्पक्षता बनी रहे। बाद में वीवीपीएटी की पर्चियों के 20 से 25 फीसदी हिस्से की भी गिनती कर मतों से मिलान करना चाहिए।
सौरभ ने कहा कि एक हैकर ने जो आरोप सोमवार को लंदन में प्रेस कांफ्रेस करके लगाएं है। हम पहले ही विधानसभा के अंदर ऐसा करके दिखा भी चुके हैं। अन्य राजनीतिक दल भी अब इसे मानने लगे हैं। ऐसे में एक बात जो गौर करने वाली है कि भाजपा हमेशा ईवीएम से चुनाव का बचाव करती नजर आई है।