सिन्हा, शौरी ने बताया, कैसे सत्ता से बाहर होगी मोदी सरकार
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा आयोजित विपक्ष की रैली में कभी बीजेपी का हिस्सा रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उनके अलावा अरुण शौरी भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे। सिन्हा ने कहा, 'मौजूदा शासन में अगर आप सरकार की तारीफ करते हैं तो वह देशभक्ति है और अगर आलोचना करते हैं तो वह देशद्रोह है।'
इस दौरान दोनों ने सत्ता ने मोदी सरकार को हटाने और विपक्ष को एकजुट रहने की बात की। रैली में विपक्ष से अरुण शौरी ने कहा, 'अर्जुन बनें, लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों के खिलाफ विपक्षी उम्मीदवारों को एकजुट करें।'
वहीं सिन्हा ने कहा, 'मैं यहां मौजूद सभी नेताओं से एक ही आग्रह करूंगा, मेरी अब एक ही लड़ाई बाकी है वो है इस सरकार को बाहर करने की। यहां बैठे नेता ये सुनिश्चित करें कि बीजेपी के उम्मीदवार के खिलाफ हमारा एक ही उम्मीदवार होगा और ऐसा होने पर उनका सफाया हो जाएगा।'
उन्होंने कहा, 'आजादी के बाद यह पहली सरकार है जो जनता को मूर्ख बनाने के लिए विकास के झूठे और मनगढ़ंत आंकड़े पेश कर रही है। हमारे लिए मोदी मुद्दा नहीं है, हमारे लिए देश के लोगों के मुद्दे ही मुद्दा हैं। हम यहां एक विचार को हटाने के लिए खड़े हुए हैं। पिछले 56 महीनों में देश का लोकतंत्र खतरे में आया है। विकास के बदले उन्होंने सबका नाश किया, मोदी सरकार ने हर लोकतांत्रिक संस्था को बर्बाद किया।