CBI से राकेश अस्थान की भी विदाई
नई दिल्ली: सीबीआई के पूर्व निदेशक के इस्तीफे के बाद सीबीआई में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके साथ ही सीबीआई के तीन अन्य अफसरों का भी ट्रांसफर हुआ है। ट्रांसफर हुए अधिकारियों में राकेश अस्थान के अलावा, एके शर्मा, मनीष कुमार सिन्हा, जेजे नेक नावरे का तबादला किया गया है।
सीबीआई के नये निदेशक की नियुक्ति के लिए उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति की बैठक 24 जनवरी को हो सकती है। बता दें कि पूर्व सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया है। समिति के प्रमुख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं और इसमें भारत के प्रधान न्यायाधीश और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सदस्य हैं।
आलोक वर्मा के बाद आईपीएस अधिकारी एम. नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेश बनाया गया है। सीबीआई के निदेशक पद पर नियमित नियुक्ति नहीं करने के लिए कांग्रेस प्रधानमंत्री पर प्रहार करती रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीबीआई के नियमित निदेशक की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जल्द से जल्द बैठक बुलाने की मांग की थी।