मेलबर्न वनडे में आक्रमक बल्लेबाज़ी करेंगे ऑस्ट्रलियाई कप्तान
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे क्रिकेट मैच में से पहले अपनी बल्लेबाजी को लेकर फैन्स से एक वादा किया है। उन्होंने कहा कि अब वह रक्षात्मक नहीं खेलेंगे और स्वाभाविक आक्रामक खेल दिखाएंगे। लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे फिंच की लगातार आलोचना हो रही है। पहले दो वनडे में वह 12 रन ही बना सके हैं।
एरोन फिंच ने तीसरे और आखिरी मैच से पहले कहा, ''मैं हताश हूं। मैं लंबी पारी खेलने की कोशिश कर रहा हूं। रन की तलाश में आपको रन बनाने का सही तरीका भी आना चाहिए। मैंने पिछले दो मैचों के फुटेज देखे हैं। मुझे पता चल गया है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार शतक जमाने के समय और इन पारियों में क्या फर्क था।''
उन्होंने कहा, ''मैं खुद को सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहता हूं। पिछले दो मैचों में ऐसा नहीं कर सका।'' बता दें कि टेस्ट सीरीज की छह पारियों में उन्होंने 97 रन ही बनाए थे और आखिरी मैच में उन्हें बाहर कर दिया गया।
उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले कुछ दिन में उन्होंने खुद को बार बार यह याद दिलाया है कि वह अभी भी शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, ''आक्रामक खेलने और बस क्रीज पर बने रहने में संतुलन होता है। सही समय पर आक्रामक होकर खेलने की जरूरत है। मेरे 13 अंतरराष्ट्रीय शतक इस बात का सबूत हैं कि मैं अच्छा खिलाड़ी हूं। मुझे अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा।''
एरोन फिंच ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी वनडे और सीरीज जीतने को बेताब है। उन्होंने कहा, ''हमारा सामना भारत जैसी मजबूत टीम से है और हमने अच्छी बल्लेबाजी की है। पिछले 8-10 महीने में बल्लेबाजी में काफी सुधार आया है और हम गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से सीरीज में बराबरी पर हैं।''