होण्डा शुरू की सीबी 300 आर की बुकिंग
भारत में मोटर साइकल प्रेमियों के उत्साह को और बढ़ाते हुए, होण्डा मोटर साइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज जापानी नियो स्पोर्ट्स कैफ़े से प्रेरित-होण्डा सीबी 300 आर को भारत में उपलब्ध कराने की पुष्टि की है। सीबी 300 आरकम्प्लीटली नाॅक्ड रूट के ज़रिए भारतीय बाज़ार के लिए उपलब्ध होगी। यह घोषणा करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘सीबी 300 आर मोटरसाइकल प्रेमियों को नया रोमांच और नया अनुभव प्रदान करेगी। बेहद स्टाइलिश सीबी 300 आर रोज़मर्रा की राइडिंग के लिए बेहद अनुकूल है।सीबी 300 आर का निर्माण भारत में किया जाएगा और इसकी कीमत 2.5 लाख रु से कम (एक्स-शोरूम) होगी।सीबी 300 आर के उपभोक्ता होण्डा की शानदार टेक्नोलाॅजी और रोचक राइडिंग का आनंद ले सकेंगे। हम अपने सभी उपभोक्ताओं का स्वागत करते हैं क्योंकि इसकी बुकिंग्स आज से ही शुरू हो रही है।’’ जापानी कारीगरी की परम्परा को बरक़रार रखते हुए नए डिज़ाइन की नियो स्पोर्ट्स कैफे़ रेट्रो एलीमेन्ट्स और आधुनिक स्टाइल का बेहतरीन संयोजन है। सीबी 300 आर आकर्षक लुक के साथ शानदार परफोर्मेन्स भी देती है। यह अपनी कैटेगरी में सबसे हल्की मोटरसाइकल है जो 286 सीसी इंजिन के साथ राइडर को पावर का बेहतरीन अहसास देती है।