शान मार्श पर भारी पड़े विराट, धोनी ने दिखाया दम
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से जीता दूसरा एकदिवसीय
एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला गया। भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने 49.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 102 रन बनाए। इसके अलावे रोहित शर्मा ने 43 और एमएस धोनी ने नाबाद 55 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन मार्श ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 123 गेंदों का सामना किया जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके अलावा ग्लेन मेक्सवेल ने 37 गेंदों में 48 रन, कप्तान एरोन फिंच 6, एलेक्स कैरी 18, उस्मान ख्वाजा 21, पीटर हैंड्सकॉम्ब 20 और मार्कस स्टोइनिस ने 29 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावे मोहम्मद शमी ने 3 जबकि रविन्द्र जडेजा ने एक विकेट लिया।