बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के अनुयायी ही भेदभाव की जंजीरो को तोड़ेंगे : लक्ष्य
पलवल (हरियाणा): लक्ष्य की पलवल टीम द्वारा आज एक दिवसीय भीम चर्चा का आयोजन हरियाणा के जिला पलवल के गांव होडल में किया गया और जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में लन्दन से आईं थिया रोलिंग एक आकर्षण का केंद्र रही |
लंदन से आई थिया रोलिंग ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने विश्व की सबसे बड़ी भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी और भारत के बहुत बड़े समाज जिसे बहुजन समाज भी कहते है व् महिलाओ को उनके मानवीय अधिकार दिलाये और उन्होंने विश्व का सबसे बड़ा व् बेहतरीन संविधान भारत के लोगो को दिया जिसमे सभी नागरिक एक सामान है और हजारो वर्षो से चला आ रही भेदभाव वाली बीमारी को जड़ से ही समाप्त कर दिया |
बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर एक महान व्यक्ति थे जिन्होंने अपनी क़ाबलियत का लोहा भारत में ही नहीं विश्व में भी मनवाया | उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के योगदान की विश्व में जोरदार चर्चा होती है और उन्होंने बताया कि विश्व में जहाँ कहीं भी भेदभाव व् शोषण को लेकर चर्चाये होती है उसमे बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का उल्लेख अवश्य होता है | उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के बताये मार्ग से ही बहुजन समाज का उत्थान सम्भव है | उन्होने कहा कि बाबा साहेब को मानने वाले लोग ही भेदभाव की जंजीरो को तोड़ेंगे |
उत्तराखंड के प्रभारी लक्ष्य कमांडर विजय राव ने कहा कि बहुजन समाज के लोगो को अपनी जातियों की दीवार से बहार निकल कर एक मजबूत बहुजन समाज बनाना होगा | उन्होंने स्वार्थी ढोंगी दलित नेताओ के ढोंग पर भी विस्तार से चर्चा की और उनसे सावधान रहने की भी सलाह दी | उन्होंने कहा कि अगर ये नेता स्वार्थी न होते तो बहुजन समाज की स्थिति कुछ और ही होती |
दिल्ली से आये लक्ष्य कमांडर श्रीराव तोमर ने बच्चो की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही बहुजन समाज विकास की किरणे प्राप्त कर सकता है इस लिए हमें अपने बच्चो की शिक्षा पर ध्यान अवश्य देना चाहिए | उन्होंने अंधविस्वास पर भी कड़ा प्रहार किया और उससे बचने के लाभ भी बताये |
फरीदाबाद से आई लक्ष्य कमांडर कविता जाटव व् अनीता गौतम ने महिलाओ की स्तिथि पर चिंता जताते हुए कहा कि बहुजन समाज के लोग भी अपनी महिलाओ को भी पूर्ण दे और उनको भी सभी क्षेत्रो में आगे आने की स्वतंत्रता होनी चाहिए | उन्होंने कहा कि अगर महिलाये सामाजिक उत्थान के क्षेत्र आगे आती है तो बहुजन समाज की और विशेषतौर से महिलाओ की स्तिथि में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा |
लक्ष्य के एन.सी.आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम व् लक्ष्य के गुरुग्राम मंडल के प्रभारी नेत्रपाल ने युवाओ से अपील करते हुए कहा वो सामाजिक आंदोलन में आगे आये ताकि बहुजन समाज में एक मजबूत भाईचारा बनाया जा सके | उन्होंने बहुजन समाज में व्याप्त नशा की लत पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए बहुजन समाज के युवाओ से इसके खिलाफ एक आंदोलन छेड़ने की अपील भी की |
लक्ष्य युथ कमांडर मुरारी लाल ने संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा की और लक्ष्य द्वारा चलाई जा रही सामाजिक क्रांति के बारे में भी चर्चा की | *उन्होंने बताया कि लक्ष्य की टीम बहुजन समाज को हर तरह से जागरूक करने में लगी है जैसे सामाजिक कुरुतियां, अंधविस्वास, अशिक्षा व् शोषण आदि और इसमें लक्ष्य की महिला कमांडरों का बहुत बड़ा रोल है |
कार्यक्रम के आयोजक लक्ष्य कमांडर निकलेश गौतम व् गांव वासियो ने लक्ष्य के इस कदम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी अतिथियों का विशेषतौर से लन्दन से आई थिया रोलिंग जी का आभार प्रकट किया |