इंदौर: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम देखकर मध्य प्रदेश के इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता जगदीश करोतिया उर्फ कल्लू पहलवान ने कांग्रेस की एक महिला नेता ट्विंकल डागरे की हत्या करवा दी। इस बात की जानकारी इंदौर रेंज के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने दी।

बताया जाता हैं कि कल्लू पहलवान और ट्विंकल डागरे के बीच अवैध संबंध थे और ट्विंकल कल्लू पहलवान के साथ रहना चाहती। लेकिन कल्लू पहलवान के बेटे इस बात से सहमत नहीं थे। बाद में उन्होंने मिलकर फिल्म अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' देखकर पुलिस को गुमराह करने के लिए सबूत मिटाने की कोशिश की।

इंदौर रेंज के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि पुलिस ने कल्लू पहलवान, उसके बेटे विजय करोतिया (38), अजय करोतिया (36), विनय करोतिया (31) और साथी नीलू उर्फ नीलेश कश्यप (28) को अरेस्ट कर लिया है।

इंदौर पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कांग्रेस की महिला नेता ट्विंकल और कल्लू पहेलवान के बीच अवैध संबंध थे। ट्विंकल कल्लू पहेलवान के साथ रहना चाहती थी। इस बात से उन्हें पिता के राजनीतिक करियर के खराब होने की चिंता भी थी।