केजरीवाल की बेटी को अपहरण करने की धमकी
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा व्यवस्था खासी चुस्त दुरूस्त रहती है ताकि उनकी सुरक्षा में कोई खलल ना पड़े। वहीं केजरीवाल की बेटी हर्षिता के अपहरण संबधी एक गुमनाम मेल मुख्यमंत्री कार्यालय को मिला है।
बताया जा रहा है कि 9 जनवरी को ऐसा मेल मिलने के बाद सीएम ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। वहीं पुलिस ने भी इस मामले में एक्शन लेते हुए हर्षिता को पुलिस सुरक्षा दे दी गई है।
अपहरण संबधी मेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफीसर्स (PSO) दे दिया है जो उनकी सुरक्षा करेगा।वहीं इस मामले कीं गंभीरता को देखते हुए मामले को साइबर सेल को सौंप दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हर्षिता दिल्ली आईआईटी से पढ़ाई कर रही हैं। पढ़ने में खासी तेज होने के साथ हर्षिता की अपने पिता की ही तरह राजनीति में भी रूचि बताई जाती है। गौरतलह है कि अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली आईआईटी से ही पढ़े हुए हैं।