हुआवे ने लखनऊ में लांच किया नया स्मार्टफोन Huawei Y9 2019
लखनऊ: हुआवे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप इण्डिया ने आज अपने नए हाई टेक स्मार्ट फ़ोन हुआवे वाय 9 को लांच किया| हुवावे वाय9 2019 पिछले साल लांच हुए Huawei Y9 (2018) का अपग्रेडेड वर्जन है। Huawei Y9 (2019) की खासियतों की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और 4000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में हाईसीलिकन किरिन 710 प्रोसेसर है।
लखनऊ में आज लॉन्च के अवसर पर बात करते हुए श्री तोमाडो पेन, कंट्री मैनेजर (हुआवे ब्रांड), कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप, हुआवे इंडिया ने कहा- 'विश्व स्तर पर कंज्यूमर डिवाइस के क्षेत्र में एक टेक्नोलॉजी लीडर होने के नाते हमारा निरंतर प्रयास तेजी से तकनीकी उन्नति के साथ संचालित हो रही दुनिया के लिए सार्थक इनोवेशन की पेशकश करना है। हुआवे वाय9 2019 की लॉन्चिंग के साथ हम हुआवे की ख्यात और प्रसिद्द गुणवत्ता से समझौता किये बिना कई तकनीकी सुधारों तथा सर्वश्रेष्ठ लुक सहित स्मार्टफोन की नई और अद्भुत क्षमताओं को प्रस्तुत कर रहे हैं। ताकि हमारे कस्टमर्स को सबसे अच्छा और भरोसेमंद अनुभव मिल सके ।'
Huawei Y9 (2019) में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित EMUI 8.2 ऑपरेटिंग सिस्टम और 6.5 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में हाईसीलिकन किरिन 710 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। गेमिंग के लिए फोन में जीपीयू टर्बो का सपोर्ट मिलेगा।
कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं फ्रंट में भी डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.0 है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
रियर व फ्रंट दोनों कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और 4000mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 52 घंटे के टॉकटाइम का दावा किया है। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, वाई-फाई और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।
फोन में एक साथ दो सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कीमत की बात करें तो इस फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,990 रुपये है। फोन की बिक्री 15 जनवरी से होगी। फोन के साथ बोट का 2,990 रुपये का ब्लूटूथ हेडफोन फ्री में मिलेगा। यह फोन सफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।