पुरुष हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह का डिमोशन
नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने पुरुष टीम के कोच हरेंद्र सिंह को पद से हटा दिया है. उन्हें एक बार फिर से जूनियर टीम को कोचिंग देने के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह फैसला इस बार हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के कारण लिया गया. पिछले साल मई में हरेंद्र सिंह को कोच बनाया गया था.
भारतीय हॉकी में कोच पद पर लगातार बदलाव होता रहा है तथा मई में इस पद पर नियुक्त किए गए हरेंद्र अब इसकी जद में आए हैं.
हॉकी इंडिया ने हरेंद्र को बर्खास्त करने के कारणों के बारे में बयान में कहा, ‘वर्ष 2018 भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए निराशाजनक रहा और परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे और इसलिए हॉकी इंडिया को लगता है कि जूनियर कार्यक्रम पर ध्यान देने से लंबी अवधि में फायदा मिलेगा.’
जूनियर विश्व कप विजेता टीम के कोच ने राष्ट्रमंडल खेलों में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन वह भी टीम का भाग्य नहीं बदल पाये.
भारत ने इंडोनेशिया में एशियाई खेलों में भी खराब प्रदर्शन किया और मौजूदा चैंपियन को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. इसके बाद भुवनेश्वर में विश्व कप में भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पायी थी.
बयान में कहा गया है, ‘हॉकी इंडिया जल्द ही विज्ञापन देकर भारतीय पुरूष हॉकी टीम के मुख्य कोच पद के लिये आवेदन आमंत्रित करेगा. भारतीय टीम 23 मार्च 2019 से शुरू होने वाले सुल्तान अजलन शाह कप के लिये फरवरी 2019 में अभ्यास शिविर में भाग लेगी.’
हॉकी इंडिया ने कहा, ‘हॉकी इंडिया के हाई परफोरमेन्स निदेशक डेविड जॉन और वर्तमान में समीक्षा कोच क्रिस सिरीलो अंतरिम तौर पर टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे.’