नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को बहाल किए जाने के फैसले को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे केंद्र सरकार के लिए सबक बताया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं और हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। सरकार के लिए यह एक सबक है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप आज इन एजेंसियों का उपयोग लोगों पर दबाव बनाने के लिए करेंगे तो कल कोई और करेगा। तब लोकतंत्र का क्या होगा?

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने आज सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की याचिका पर अपना फैसला सुना दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को जबरन छुट्टी पर भेजने के केंद्र सरकार के फैसला निरस्त कर दिया है। फैसले के बाद सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा अब CBI कार्यालय जाएंगे।