अब कोई भी ‘जुमला’ मोदी सरकार को नहीं बचा सकता
सवर्ण आरक्षण पर बोले हरीश रावत का बयान
नई दिल्ली: आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तरखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
हरीश रावत ने कहा कि 'बहुत देर की मेहरबां आते-आते', वह भी तब जब चुनाव सिर पर हैं। वे चाहे कुछ भी करें और कोई भी 'जुमला' दें लेकिन इस सरकार कोई बचा नहीं पाएगा।
बता दें कि सोमवार यानी आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गरीब सवर्णों के लिए नौकरी और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव मंजूरी दे दी गई है। केंद्र सरकार अब इस फॉर्म्युले को लागू करने के लिए आरक्षण का कोटा बढ़ाएगी।
सूत्रों के मुताबिक आरक्षण का कोटा मौजूदा 49.5 फीसदी है जोकि अब बढ़ाकर 59 फीसदी किया जाना है। इसमें से 10 फीसदी कोटा आर्थिक रूप से कमोजर सवर्णों के लिए आरक्षण।