मौका मिलेगा तो एक मराठी ज़रूर प्रधानमंत्री बनेगा: फडणवीस
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आने वाले समय में एक मराठी के मुख्यमंत्री बनने के सवाल को लेकर जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या साल 2050 तक किसी मराठी व्यक्ति के मुख्यमंत्री बनने की संभावना है? तो सीएम फडणवीस ने जवाब दिया, 'इतिहास में अलग-अलग समय के दौरान मराठाओं ने देश के कोने-कोने में राज किया है। उत्तर प्रदेश से कटक तक। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर मौका मिलेगा तो एक मराठी प्रधानमंत्री जरूर बनेगा।'
मुख्यमंत्री फडणवीस ने नागपुर के 16वें जगतिक मराठी सम्मेलन (विश्व मराठी सम्मेलन) के उद्घाटन सत्र के दौरान हुए एक सार्वजनिक इंटरव्यू में यह बात कही। केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी भी इस सम्मेलन में शामिल हुए लेकिन जब मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी की समारोह की जगह से बाहर निकल गए। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे मुख्य अतिथि थे।
इससे पहले गडकरी ने कहा था, 'यह जरूरी है कि मराठी होने की पहचान के साथ हिंदुस्तानी होने की पहचान भी अहम है और ये दोनों ही एक-दूसरे की पूरक हैं।' नागपुर के बिल्डर आशुतोष शेवलकर और कवि रामदास फुतने की ओर से मराठी में किए गए साक्षात्कार में देवेंद्र फडणवीस से यह भी पूछा गया, 'देश के गार्ड के नरेंद्र से देवेंद्र में बदलने की क्या संभावना है?' इस पर चुटकी लेते हुए सीएम ने कहा, 'अब तक मुझे लगता था कि आप मेरे शुभ चिंतक हैं लेकिन अब नहीं।'