सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेल के अलावा छींटाकशी को लेकर भी काफी दिलचस्प रही। ऋषभ पंत और टिम पेन के बीच मैदान में हुई छींटाकशी का टेलीविजन दर्शकों ने पूरा लुत्फ उठाया जिस पर भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि इससे उन्हें लंबे समय तक मैदान में एकाग्रता बनाए रखने में मदद मिली। मौजूदा श्रृंखला की आधिकारिक प्रसारक फॉक्स क्रिकेट ने स्टंप माइक को चालू रखा जिससे पेन और पंत के बीच दिलचस्प छींटाकशी रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद पंत की एक तस्वीर वायलर हुई जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन की पत्नी और बच्चों के साथ दिखे। पंत ने कहा कि उन्हें स्टंप माइक चालू रखने से कोई शिकायत नहीं है।

रिषभ पंत ने कहा, 'यह (छींटाकशी) अपने आप को सकारात्मक और व्यस्त रखने का एक तरीका है। जब आप लंबे समय तक मैदान में होते हैं तो हर किसी का शरीर थक जाता है ऐसे में आपको खुद को सकारात्मक और एकाग्र रखने की जरूरत होती है। मेरा यही तरीका है और यह मेरे लिए काम भी करता है। इसलिए मैं ऐसा करता हूं। एक खिलाड़ी के तौर पर मैं इसके (स्टंप माईक चालू रखने) बारे में नहीं सोचता हूं। उस समय मुझे जो भी समझ आया मैंने बोल दिया। मेरा यही एक तरीका है।' गौरतलब है कि मेलबर्न टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद रिषभ पंत ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की ओर से दी गई पार्टी में टिम पेन की पत्नी और बच्चों से मिले।