राम मंदिर नहीं बना तो सत्ता से बाहर होगी मोदी सरकार: महंत नृत्य गोपाल दास
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राम मंदिर निर्माण का मुद्दा गरमाने लगा है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि कानून प्रक्रिया के जरिए ही राम मंदिर मुद्दे का समाधान निकलेगा। इधर, राम जन्मभूमि न्याय के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का कहना है कि राम मंदिर जल्द बनेगा।
एक इंटरव्यू में 4 जनवरी से सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर उन्होंने कहा कि कोर्ट केस अपनी जगह है। केंद्र में बहुमत है और बहुमत में केंद्र है। मामले में सबसे महत्वपूर्ण बहुसंख्यक लोगों की भावना है और बीजेपी की सरकार भी बहुमत में है। ऐसा अवसर बार-बार नहीं आएगा।
आगे उन्होने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकारें बहुमत में हैं। राम मंदिर का निर्माण जल्द होगा। अब मोदी हैं और योगी हैं… मंदिर अब नहीं बनेगा तो कब बनेगा। इसके अलावा के मंदिर निर्माण के वादे को लेकर उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार मंदिर का निर्माण नहीं कराती है तो (अगले चुनाव में) वह सत्ता से बाहर हो जाएगी।
राम मंदिर पर कानून के विकल्प को लेकर उन्होंने कहा कि हमलोग बहुत नहीं सोचते। हम सभी ईश्वर की इच्छा से बंधे हैं। राम कीन चाहे सो होई, करे अन्यथा आस न कोई। ईश्वर की अराधना को छोड़ हम दुनियादारी के मामलों में नहीं पड़ते। जो भी राम की इच्छा हो। इस मसले के हल के लिए हजारों तरीके हैं। लेकिन उनकी जो इच्छा होगी, वही साकार होगा।