‘मैं मेरा और मुझे’ के इर्दगिर्द घूम रहा था पीएम मोदी का इंटरव्यू: सुरजेवाला
कांग्रेस ने कहा अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है', पूछे 10 सवाल
नई दिल्ली : समाचार एजेंसी ANI को दिये गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी ने 55 महीनों में देश को बर्बाद कर दिया है. अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी का इंटरव्यू 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा' है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के साक्षात्कार का साफ तत्व है. 'मैं मेरा और मुझे.' 90 मिनट का इंटरव्यू मोदी जी के 'मैं' के इर्द गिर्द घुम रही थी. सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी आपकी 'मैं' ने ही देश को नीतिगत तरीके से बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. सुरेजवाला ने कहा कि 100 दिन अब आपके बचे हैं और उल्टी गिनती शुरू है. सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम इतने लाचार हो गए कि वह ये भी नहीं बता रहे कि वह अगला लोकसभा चुनाव कहां से लड़ेंगे, लड़ेंगे भी या नहीं? इसके अलावा कांग्रेस ने पीएम से 10 सवाल भी पूछे.
कांग्रेस ने पूछा, मोदी जी देश को बताएं, 15 लाख रुपये जनता के खाते में आए या नहीं? 100 दिन में आने वाला 80 लाख करोड़ रुपया कहां आया?
चार साल पहले जो वादा किया गया था, 9 करोड़ में से 9 लाख रोजगार भी आए या नहीं? नोटबंदी और जीएसटी कर व्यापार चौपट क्यों कर डाला?
किसानों को लागत पर 50% मुनाफा का वादा था, लेकिन क्या लागत भी मिली?
GST का गब्बर सिंह टैक्स से छोटे व्यापार तबाह हो गए. नोटबंदी से कालाधन वालों की ऐश और अर्थव्यवस्था का नुकसान हुआ
राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता से खिलवाड़ क्यों किया? कश्मीर में 428 जवान मारे गए और 248 जवान नक्सलियों ने मारे.
क्या ये सच नहीं आज करप्शन सच चढ़कर बोल रहा?
राफेल की चोरी रंगे हाथ पकड़ी गई? Jpc क्यों नहीं करवा रहे? राफेल की पूरी दाल काली क्यों नहीं?
क्या गंगा मैया साफ़ हो गई? 100 स्मार्ट सिटी में से कितनी बनी?