गाजीपुर हिंसा में सिपाही की मौत के बाद 32 के खिलाफ FIR
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद लौट रहे निषाद पार्टी के लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दो स्थानीय नागरिक घायल हो गए।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने एक पुलिसकर्मी की मौत के आरोप में 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच के आदेश भी दे दिए हैं। जबकि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वहीं घटना स्थल पर ADG वाराणसी जोन भी पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी के के लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। तभी ये घटना हो गई।
वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान कर दिया है।