कमलनाथ ने किया विभागों का बंटवारा
भोपाल: मध्यप्रदेश में मंत्रीमंडल के गठन के साथ-साथ विभागों के भी बंटवारे हो गए हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पास 10 विभाग रखे हैं, जिसमें रोजगार और कौशल विभाग प्रमुख है. साथ ही मुख्यमंत्री के पास अभी वो विभाग भी हैं जो अभी तक किसी आवंटित नहीं किए गए हैं.
बाला बच्चन को गृह विभाग और जेल विभाग दिया गया है. दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को नगरीय विकास व आवास विभाग सौंपा गया है. वहीं, जीतू पटवारी खेल युवा कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग देखेंगे.
वहीं, कांग्रेस के इकलौते मुस्लिम विधायक को भी मंत्री बनाया गया है. उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के साथ-साथ सुक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग भी सौंपे गए हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस ने विधान सभा चुनावों में 114 सीटें पर जीत हासिल की थी, जो कि बहुमत से 2 कम थी. ऐसी स्थिति में सपा-बसपा ने कांग्रेस को समर्थन दिया था. लेकिन, मंत्रीमंडल में दोनों ही पार्टियों के विधायकों को जगह नहीं दी गई.