ओयो के ट्रेवलोपीडिया में दिल्ली है भारत का सबसे कन्फ्यूज़्ड सिटी
दक्षिणी एशिया की सबसे बड़ी तथा होटलों, होम एवं लिविंग स्पेसेज़ की सबसे तेज़ी से विकसित होती हुई चेन ओयो ने आज ओयो एन्युअल ट्रेवलोपीडिया 2018 जारी की है। अपनी तरह की अनूठी यह इन्डैक्स बताती है कि देश की राजधानी साल भर आगंतुकों के लिए सबसे लोकप्रिय गंतव्य बनी रही, हालांकि ज़्यादातर दिल्ली वासियों ने अपनी यात्रा की योजना को निरस्त कर फिर से बुकिंग की। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली को सबसे कन्फ्यूज़्ड सिटी कहा जा सकता है। विश्लेषण में यह भी पता चला कि 2018 मेंहर 0.75 सैकण्ड में एक ओयो की बुकिंग की गई। अध्ययन में कई रोचक तथ्य सामने आए हैं जैसे 22 दिसम्बर 2018 को ओयो का सबसे खास दिन ओयो डी डे रहा-जब होटल चेन पर सबसे ज़्यादा 1,38,000 बुकिंग्स की गईं। कर्नाटक भारत का सबसे महत्वपूर्ण राज्य रहा जहां से साल भर यात्रियों और बुकिंग्स की संख्या सबसे ज़्यादा रही। आंकड़ों से यह भी पता चला है किहर 0.75 सैकण्ड में एक ओयो बुक किया गया, बुकिंग्स की संख्या में साल-दर-साल 2.9 गुना बढ़ोतरी हुई। ओयो पर सबसे ज़्यादा सर्च किया जाने वाला गंतव्य गोवा रहा। इस साल 239 ओयो बुकिंग्स के साथ पुणे से ओयो किंग तथा 125 बुकिंग्स के साथ अहमदाबाद से ओयो क्वीन का ऐलान किया गया। एक सबसे रोचक तथ्य यह भी सामने आया है कि एक ही उपयोगकर्ता ने सबसे ज़्यादा लगातार 228 नाईट्स के लिए ओयो के साथ स्टे किया, जबकि एक अन्य उपयोग कर्ता चार विभिन्न देशों में घूमने गया और ओयो में स्टे किया। 2018 में ओयो प्राॅपर्टी बुक करने का सबसे लोकप्रिय समय शाम 8ः00 बजे रहा। इन परिणामों पर बात करते हुए अभिनव सिन्हा, चीफ़ आॅपरेटिंग आॅफिसर (सीओओ) ओयो होटल्स ने कहा, ‘‘हमें ओयो एन्युअल टैªवलो पीडिया जारी करते हुए बेहद खुशीका अनुभवहो रहा है जिसमें 2018 के दौरान बुकिंग के अनूठे रूझान सामने आए हैं। सबसे रोचक तथ्य यह रहा है कि भारत आने वाले सबसे ज़्यादा पर्यटक यूएई से थे। इससे साफ है कि हम न केवल हमारे देशी मेहमानों के लिए बल्कि विदेशी और अन्तर्राष्ट्रीय मेहमानों के लिए भी अच्छे मेजबान हैं। ये परिणाम हमें उपभोक्ताओं को किफ़ायती दरों पर गुणवत्ता पूर्ण लिविंग स्पेस उपलब्ध कराने के मिशन की ओर काम करते रहने के लिए प्रेरित करते हैं।’’