गृहमंत्री राजनाथ ने किया 161 करोड़ की 576 परियोजनाओं का लोकार्पाण व शिलान्यास
लखनऊ: लखनऊ के सांसद व गृहमंत्री राजनाथ सिंह
ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 95वीं जयंती के
अवसर पर कुड़िया घाट पर आयोजित कार्यक्रम में कुल 161 करोड़ की लागत से 576
कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने
बताया कि अटल बिहारी बाजपेयी के लखनऊ के सतत् विकास का जो
सपना था उसको ध्यान में रखते हुये गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के
विकास के लिये विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर की नींव रख दी है और अटल जी
के सपनों का लखनऊ बनाने के लिये प्रयासरत हैं।
पिछले तीन माह में गेल के सी.एस.आर. मद से लगभग 2 करोड़ के पूर्ण हुये
कार्यों एवं संासद निधि से लगभग 15 करोड़ की लागत से पूर्ण कार्यों, इस
तरह लगभग 17 करोड़ की लागत के 158 कार्यांे का लोकार्पण एवं पावर ग्रिड
कार्पाेरेशन के सी.एस.आर. मद से के.जी.एम.यू. परिसर में 210 विस्तरो की
क्षमता से बने विश्राम सदन का लोकार्पण मा. गृहमंत्री द्वारा
के.जी.एम.यू. परिसर में जाकर किया गया इस अवसर पर के.जी.एम.यू. के
वी.सी. एम.एल. भट्ट ने गृहमंत्री से विश्राम सदन में तीन फ्लोर निर्माण
एवं परिसर में मल्टीलेबल पार्किंग के निर्माण की मांग रखी जिस पर
गृहमंत्री ने भविष्य में निर्माण आश्वासन दिया।
इसके अतिरिक्त पावर ग्रिड कार्पोरेशन के सी.एस.आर. मद से 500 सोलर लाइट्स
एवं 258 समर्सिबल पम्प व पी.वी.सी. टैंक का शिलान्यास हुआ। वर्ष 2018 में
15 करोड़ एवं 2018-19 26 करोड़ के कार्य पावर ग्रिड कार्पोरेशन से हो रहे
हैं।
गेल के सी.एस.आर. मद से 2 करोड़ लागत के 17 कार्यों एवं 14वें वित्त के
418 कार्यों तथा पावर ग्रिड कार्पोरेशन के सी.एस.आर. मद सहित कुल 161
करोड़ की लागत के 576 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ।