छत्तीसगढ़: मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाराज़
नई दिल्ली: पुलिस मैदान में मंत्रियों के शपथग्रहण के साथ ही भूपेश कैबिनेट का गठन हो गया है। एक और जहां कैबनेट मंत्री बनने पर कुछ के चेहरे पर खुशी नजर आ रही तो वहीं नवगठित मंडल को लेकर कुछ लोगों की नाराजगी भी सामने आने लगी है।
शपथग्रहण समारोह के बाद राजिम कांग्रेस के विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा मेरे साथ अन्याय हुआ है और न्याय के लिए दिल्ली आला कमान से मिलने जाउंगा। यह पुछने पर कि क्या वह संगठन या निगम मंडल में शामिल होंगे उन्होंने कहा सवाल ही नहीं उठता। इसके पहले मैं मंत्री रह चुका हूं और निगम मंडल या अन्य किसी पद पर जाना यह डिमोशन है।
नेहरू परिवार के साथ तीन पीढ़ियों से संबंध है और मुझे उनसे न्याय की उम्मीद है और मैं वहीं गुहार लगाऊंगा। उन्होंने कहा मैं शहीद परिवार से हूं मेरे चाचा शहीद भी हुए हैं और मैं खुद एक सोल्जर हूं।
इस फैसले से मैं ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लोग और शुक्ल परिवार के लोग काफी निराश हुई है। ऐसा क्यों हुआ यह मैं खुद समझ नहीं पा रहा हूं। मैंने हमेशा पार्टी में ईमानदारी के साथ किया है और चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से भी मैं ही विजयी रहा हूं। मंत्री बनना मेरा हक बनता है।