गोदरेज रेफ्रिजरेटर लगातार दूसरी बना ‘‘एप्लायंस आॅफ द ईयर‘‘
घरेलू उपकरण खंड में भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक गोदरेज एप्लायंसेस ने अपने आरडी एज प्रो 190 सीटी आईएनवी 5.2 मॉडल के लिए प्रतिष्ठित ‘नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड‘ हासिल किया है। ब्रांड को दिसंबर 2018 में नई दिल्ली में आयोजित एक शानदार समारोह में सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार से ऊर्जा दक्षता की दिशा में कंपनी के प्रयासों को मान्यता मिली है और इससे यह प्रमाणित हुआ है कि पूरे वर्ष के दौरान कंपनी ने पर्याप्त ऊर्जा बचत हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। लगातार दूसरे वर्ष रेफ्रिजरेटर श्रेणी में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (गोल्ड) हासिल करने से एक बार फिर यह बात साबित हुई है कि ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में गोदरेज एक अग्रणी कंपनी के रूप में प्रतिष्ठित है। गोदरेज एप्लायंसेस ने उपभोक्ताओं को पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा कुशल उपकरण उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयास किए हैं। इसी क्रम में एज प्रो इन्वर्टर रेंज रेफ्रिजरेटर सिंगल डोर डायरेक्ट कूल रेंज में देश में आज सबसे ऊर्जा कुशल रेफ्रिजरेटर है, जिससे उपभोक्ताओं को 10 साल की अवधि में किसी भी 3 सितारा रेफ्रिजरेटर की तुलना में 9300 रुपये की अधिक बचत हासिल होती है।
इस पुरस्कार के बारे में जानकारी देते हुए गोदरेज एप्लायंसेस के बिजनैस हैड और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट श्री कमल नंदी ने कहा, ‘‘बेहतर जीवन की दिशा में हमारे वादे के अनुरूप गोदरेज एप्लायंसेस में हमारी हमेशा यही कोशिश रही है कि पर्यावरण के अनुकूल और हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप नई, प्रासंगिक और इनोवेटिव टैक्नोलाॅजी के माध्यम से हमारे हितधारकों को प्रसन्न रखा जाए। चूंकि गोदरेज में हम सस्टेनबिलिटी पर पूरा फोकस करते हैं, इसीलिए हम कह सकते हैं कि गोदरेज एज प्रो 190 सीटी आईएनवी 5.2 मॉडल भी ऊर्जा कुशल उपकरणों की हमारी पेशकश के अनुकूल ही है। ब्यूरो आॅफ एनर्जी एफिशियेंसी जैसी सरकारी एजेंसी से मिली मान्यता हमें अपने उपकरणों के दक्षता स्तर को बढाने की दिशा में निरंतर खोज के लिए प्रेरित करती है- चाहे वह रेफ्रिजरेटर हो या एयर कंडीशनर। हम हमारे कूलिंग उपकरणों में साल दर साल ऊर्जा दक्षता के मानक तय करते जा रहे हैं और हमारी ब्रांड फिलासफी- ‘सोच के बनाया है‘ के अनुरूप भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।‘‘