वनडे, टी20 में धोनी की वापसी, टीम इंडिया का एलान
नई दिल्ली: मौजूदा टेस्ट सीरीज के बाद भारतऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी वाली वनडे सीरीज और भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20, वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआइ ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट इस बात की जानकारी दी।
महेंद्र सिंह धोनी को वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है। जबकि ऋषभ पंत को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। बता दें कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान धोनी को टीम में शामिल नहीं किया गया था।
विराट कोहली वनडे और टी20 दोनों फ़ॉर्मेट्स की कप्तानी करेंगे जबकि उप-कप्तान की कमान भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को मिली है। बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 12 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार है
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज के लिए टीम:
विराट (कैप्टन), रोहित (उप-कैप्टन), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (डब्ल्यूके), हार्दिक पंड्या, क्रुनाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रित बुमराह, खलील अहमद
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम:
विराट (कैप्टन), रोहित (उप-कैप्टन), केएल राहुल, शिखर धवन, रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (डब्ल्यूके), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी