कांग्रेस-एनसीपी एक साथ लड़ेगी लोकसभा चुनाव: शरद पवार
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2019 के गठबंधन को लेकर साफ कहा है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी किसानों और वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर 2019 चुनाव लड़ेंगे।
शरद पवार ने ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी किसानों और वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर 2019 चुनाव लड़ेंगे। 40 सीटों पर बात हुई है। 8 सीटें बची हैं। जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यदि कोई भ्रम बना तो दोनों पक्षों के प्रमुख इसका हल निकालेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले रविवार को शरद ने कहा था कि 'महागठबंधन' 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए है। जिसमें क्षेत्रीय दलों को सीट बंटवारे में बड़ी हिस्सेदारी है।
आगामी लोकसभा चुनाव तमाम गैर-बीजेपी दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटी कांग्रेस हर राज्य में गठबंधन कर भाजपा को पछाड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। इस बार यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में कांग्रेस गठबंधन को लेकर कामयाब हो गई है तो कई पर बाते चल रही हैं।