GST: अब सिर्फ 28 उत्पाद 28 फीसद स्लैब में
नई दिल्ली: जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद पुडूचेरी के सीएम वी. नारायणसामी ने कहा कि 33 चीजों के दाम 18 फीसदी से 12 और 5 फीसदी के स्लैब में किए गए हैं। यह सब आम आदमी की जरूरत की चीजें हैं। कांग्रेस की असली मांग यह थी कि लग्जरी सामान को छोड़कर अन्य सभी उत्पादों को 18 फीसदी की दर पर लाया जाना चाहिए और सरकार इससे सहमत भी है। सिर्फ 28 उत्पादों को छोड़कर बाकी सभी को 18 फीसदी या उससे कम की GST दर में रखा गया है। यह जीएसटी काउंसिल की 31 वीं बैठक थी। आज पूरे देश की निगाहें काउंसिल में लिए जाने वाले फैसले पर लगी हुई थी। उम्मीद की जा रही थी कि काउंसिल में कई वस्तुओं पर जीएसटी दर कम करने के फैसले पर मुहर लगेगी और ऐसा ही हुआ भी है।
जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा 28 फीसदी के स्लैब में अब केवल 28 आइटम बचे हैं। 33 चीजों पर जीएसटी घटाकर 12 से 5 फीसदी हुआ। 6 चीजों पर GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया। AC और डिशवॉशर अभी भी 28 फीसदी जीएसटी के दायरे में हैं। नॉर्मल साइज के टीवी से जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया। 30 इंच तक के मॉनिटर और टीवी पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया। वीडियो गेम और खेल के कई सामान 18 फीसदी जीएसटी के दायरे में हैं। आटो पार्ट्स और टायर सस्ते होंगे।