पत्रकारों पर बढ़ते हमलों से चिंतित UPWJU प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल मिला
लखनऊ: पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों से चिंतित होकर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का एक प्रतिनिधि मण्डल यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से भेंट कर उनको ज्ञापन सौंपा। IFWJ ने 19 दिसम्बर को देश भर में मनाया था “पत्रकार सुरक्षा दिवस”| IFWJ के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री के विक्रम राव ने IFWJ की सभी राज्य इकाइयों को 19 दिसम्बर को पत्रकार सुरक्षा दिवस मनाने के दिए थे निर्देश | राज्यपाल श्री नाईक ने पत्रकारों की पूरी बात गंभीरता से सुनी और पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक बनाये जाने के लिए पूरी तरह से आश्वस्त किया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस विधेयक को पास कराये जाने की सिफारिश करेंगे। उन्होंने आश्वत किया कि यह विधेयक पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पास कराया जाना बहुत ही आवश्यक है। इसलिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यूनियन के एक प्रतिनिधि मंडल को उनसे मिलवाने की सिफारिश भी करेंगे। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने ज्ञापन सौंपा। IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के विक्रम राव ने राज्यपाल को देश में पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बनाये जाने की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी।
UPWJU के लखनऊ अध्यक्ष शिव शरण सिंह ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा लागू किये गए पत्रकार सुरक्षा कानून के विषय में राज्यपाल को बताया, जिस पर राज्यपाल ने कहा की आप मुझे ज्ञापन दे, मै उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से इस विषय में वार्ता करूँगा | महामंत्री के विश्वदेव राव ने सोनभद्र में कुछ पत्रकारों के उत्पीडन की जानकारी दी, जिस पर राज्यपाल ने कहा की उन्हें संगठन की तरफ से प्रत्यावेदन दें जिस पर वे पुलिस महानिदेशक से जांच करने को कहेंगे | इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में मुख्यतः शिव शरन सिंह मण्डल अध्यक्ष, सुरेश बहादुर सिंह, पी के तिवारी, विश्व देव राव (महामंत्री), संगीता बकाया, मुकुल मिश्रा, रजत मिश्रा, अविनाश शुक्ला, हिमांशु दीक्षित, जे पी शुक्ला, अमिताभ नीलम, दुर्गेश दीक्षित, अतीकुर्रहमान, शिकोह आज़ाद, डी पी शुक्ला, मोहम्मद अकील, उपस्थित थे।