हनुमान जी ‘मुसलमान’ थे: बुक्कल नवाब
नई दिल्ली: बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने कहा है कि हनुमान जी मुसलमान थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले भगवान हनुमान को दलित बताया। अब भाजपा MLC बुक्कल नवाब ने उन्हें मुसलमान कह दिया है।
उन्होंने कहा कि बात होती है भगवान हनुमान को जाति धर्म में बांटने कि तो हमारा मानना है कि भगवान हनुमान मुसलमान थे। इस लिए उन्हीं के नाम पर मुसलमानों में जो नाम रखा जाता है रहमान, रमजान, फरहान, जीशान, कुरबान जितने भी नाम रखे जाते हैं वो करीब-करीब उन्हीं के नाम पर रखे जाते हैं।
हमारे हिंदू भाइयों के कितने नाम हैं जो इस तरह से हैं। सीधे हनुमान का नाम तो रख लेंगे लेकिन मिलते जुलते नाम नहीं रखेंगे। ये सिर्फ इस्लाम में रखा जाता है। भाजपा के एमएलसी बुक्कल नवाब के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में तूफान आना तय है।