LJP ने झारखण्ड और यूपी में भी मांगी सीटें
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में अब कुछ ही महीनो का समय बचा हैं। इसी बीच रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के सामने एक नई मांग रखकर उसे मुश्किल में डाल दिया है। लोक जनशक्ति पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के लिए झारखण्ड और उत्तर प्रदेश में भी सीट देने की मांग की है।
लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता पशुपति कुमार पारस ने बुधवार को कहा कि हमारी मांग बिलकुल जायज है, हम भाजपा से वही मांग रहे हैं जो हमारा हक है। पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हम एनडीए के एक ईमानदार साथी हैं। हम लोकसभा चुनाव 2014 में जितनी सीटों पर लडे थे, उत्तर प्रदेश और झारखण्ड में उतनी ही सीटें अब भी मांग रहे हैं।
एलजेपी नेता पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हम निश्चित रूप से झारखंड और उत्तर प्रदेश से सीट चाहते हैं, क्योंकि इन राज्यों में हमारा वोट बैंक मौजूद है। उन्होंने कहा कि अब लोक सभा चुनाव 2019 के लिए समय बहुत कम बचा है। इसलिए हम चाहते हैं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 31 दिसंबर तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप दें दे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बीजेपी गठबंधन की पवित्रता बनाए रखें।