जनसमस्याओं के जिम्मेदार लोगों को घेरेगी लखनऊ जनविकास महासभा
नगर प्रकोष्ठ के विकास बने संरक्षक प्रभारी व विवेक सहप्रभारी
महिला इकाई में नीरजा को प्रभारी व दिव्या सहप्रभारी की जिम्मेदारी
लखनऊ। शहर में वर्षों से व्याप्त जनसमस्याओं और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने को लेकर लखनऊ जनविकास महासभा ने जनविकास चर्चा की भावी रणनीति तैयार करते हुये कहा है कि संगठन अब जनसमस्याओं के लिये जिम्मेदार लोगों जन प्रतिनिधियों और सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों से जवाब मांगा जायेगा। वहीं दूसरी ओर संगठन में लोगों की सहभागिता बढ़ाने और कार्यों में तेजी लाने के लिये नगर प्रकोष्ठ का भी गठन किया है। जिसका संरक्षक व प्रभारी विकास पाण्डेय एवं सहप्रभारी विवेक श्रीवास्तव को बनाया गया है। इसके अलावा नगर की महिला प्रकोष्ठ की बतौर प्रभारी की जिम्मेदारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव को दी गयी है जबकि सह प्रभारी दिव्या शुक्ला नियुक्त की गयी। जनविकास चर्चा कार्यक्रम के संरक्षक एवं पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी की अध्यक्षता में यहां आश्रय हेल्थ एंड होम केयर सर्विसेज के कार्यालय में 6, चौधरी स्क्वायर, अयोध्याजी रोड नियर महानगर रेलवे क्रॉसिंग में हुयी लखनऊ जनविकास महासभा की बैठक में पूर्व महापौर के अलावा संरक्षक डॉ अगम दयाल, रमेश प्रसाद अवस्थी, विकास पांडे ,नीरजा श्रीवास्तव, अजय मौर्य, विवेक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, परमजीत सिंह, रिंकू पांडे, दिव्या शुक्ला, महामंत्री राम तिवारी ,मंत्री अजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सदस्य वीएन तिवारी , छात्र प्रकोष्ठ के प्रभारी रामकिशन साहू सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। बैठक का संचालन करते हुए जनविकास महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज कुमार तिवारी ने बताया की आज हमारे क्षेत्रीय एवं सामाजिक विकास के अधिकार हमें तभी प्राप्त हो सकते हैं जब हम एकजुट होंगे और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक भी, इसी के अंतर्गत लखनऊ जनविकास महासभा द्वारा जगह-जगह कई कार्यक्रम विगत कई वर्षों में आयोजित किए गए हैं इसी क्रम में आज संपूर्ण लखनऊ शहर में तेजी से जनविकास कार्यक्रमों में जन सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों पर प्रकोष्ठ गठन करने का निर्णय लिया गया संयोजक पंकज कुमार तिवारी द्वारा प्रकोष्ठ के गठन का प्रस्ताव रखते हुए उपस्थित सभी सदस्यों से चर्चा की गई जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व महापौर सुरेश चंद्र अवस्थी ने लखनऊ जनविकास महासभा के जनविकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर स्तर पर उप समितियों के गठन के लिए प्रस्ताव देते हुए कहा कि आज के समय में जिस प्रकार से लखनऊ जनविकास महासभा क्षेत्रीय विकास के प्रति जन जागरूकता अभियान चला रही है उसको जनविकास चर्चा के माध्यम से हर व्यक्ति तक शामिल करने की आवश्यकता है और पूर्व महापौर श्री सुरेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि हमें निचले स्तर तक हर व्यक्ति को इस बात के लिए जागरूक करना पड़ेगा कि वह अपने क्षेत्र और समाज के विकास के लिए आवाज उठाना शुरू करें जब तक हम सब एकजुट होकर के अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करेंगे तब तक हमारा अधिकार हमें प्राप्त नहीं हो पाएगा और इमानदारी पूर्वक हमको विकास कार्यों में सहयोग भी प्रदान करना चाहिए और साथ ही साथ उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि लखनऊ जनविकास महासभा जल्द ही संपूर्ण नगर प्रकोष्ठ का गठन कर जनविकास के प्रति जन सहभागिता में तेजी लाएगी।