लखनऊ में जूनियर शटलरों का जमावड़ा, दिखेगा टैलेंट
43वीं योनेक्स सनराइज डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल जूनियर (अण्डर-19) नेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप 16 दिसम्बर से
लखनऊ। देश के जाने-माने जूनियर प्लेयर नवाबों के शहर लखनऊ में 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में शुरू हो रही 43वीं योनेक्स सनराइज डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल जूनियर (अण्डर-19) नेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप में अपने हुनर का कमाल दिखाने उतरेंगे।
इस संबंध में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास ने बताया कि इस चैंपियनशिप कीें अन्तराज्यीय मिक्सड टीम चैैंपियनशिप 16 एवं 17 दिसम्बर, 2018 को खेली जायेगी जिसके फाइनल मुकाबले 17 दिसम्बर, 2018 को खेले जायेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय चैंपियनशिप के व्यक्तिगत मुकाबलों का आयोजन 18 से 22 दिसम्बर तक होगा जिसके माध्यम से देश में जूनियर वर्ग की बैडमिंटन की नम्बर वन जोड़ी का फैसला होगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की अन्तराज्यीय मिक्सड टीम चैैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र, एयर इण्डिया, कर्नाटक, मणिपुर तथा दिल्ली की टीम भाग ले रही है।
इसके बाद राष्ट्रीय चैंपियनशिप के ओपन व्यक्तिगत मुकाबलो 18 दिसम्बर से शुरू होंगे। इस वर्ग की चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन 18 दिसम्बर 2018 को सुबह नौ बजे से होगा। वहीं 22 दिसम्बर को ओपन वर्ग के फाइनल मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि 15 लाख होगी तथा 18 दिसम्बर को ही उद्घाटन समारोह में समायरा पनवार (हाल ही में कटप्पा में अंडर-13 की नेशनल चैंपियन) को उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा रु0 21 हजार नकद तथा किट देकर सम्मानित किया जायेगा।
चैंपियनशिप के आयोजन सचिव (यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव) अरुण कक्कड़ ने यह भी बताया कि इस चैंपियनशिप के दौरान बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इण्डिया द्वारा आयोजित रेफरी तथा मैच कंट्रोलर की परीक्षा भी बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में होगी।
वरीयता प्राप्त खिलाडिय़ों की सूची
जूनियर बालक सिंगल्सः- 1. अभ्यांश सिंह (उत्तर प्रदेश) 2. प्रियांशु राजावत (मध्य प्रदेश),
3. किरन जार्ज (केरल), 4. आलाप मिश्रा (मध्य प्रदेश), 5. अर्जित (आसाम)|
जूनियर बालिका सिंगल्सः- 1. अमोलिका सिंह (उत्तर प्रदेश) 2. आकर्षी कश्यप (एयर इंडिया), 3. मालविका बंसल (महाराष्ट्र), 4. गायत्री गोपीचंद (तेलंगाना), 5. पूर्वा बर्वे (एयर इंडिया),
जूनियर बालक डबल्सः- 1. विष्णु वर्द्धन गोंड व कृष्ण साई कुमार (तेलंगाना)
जूनियर बालिका डबल्सः-1. सिमरन सिंह व रितिका ठकराल (महाराष्ट्र)
मिक्स डबल्सः-कृष्णा साई कुमार व सृष्टि (तेलंगाना)