भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और हमेशा रहेगा
जस्टिस सेन की 'हिंदू राष्ट्र' वाली टिप्पणी पर फारूक अब्दुल्ला का सख्त बयान
नई दिल्ली: मेघालय हाई कोर्ट के न्यायधीश जस्टिस एसआर सेन की भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित करने वाली टिप्पणी पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी टिप्पणी व्यक्त की हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और हमेशा धर्मनिरपेक्ष ही रहेगा। अब्दुल्ला ने आगे कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है, इसलिए जस्टिस एसआर सेन जो कहना चाहते हैं कह सकते हैं।