हैदराबाद में ओवैसी की बादशाहत बरक़रार, AIMIM की सातों सीटें बरकरार
हैदराबाद में ओवैसी की बादशाहत बरक़रार, AIMIM की सातों सीटें बरकरार
हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने हैदराबाद की राजनीति पर अपनी पकड़ कायम रखते हुए तेलंगाना की राजधानी में सातों सीटें बरकरार रखी हैं। भंग विधानसभा में पार्टी के सदन के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी लगातार पांचवी बार चंद्रयानगुट्टा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा की सैयद शहजादी को 80 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त दी।
एआईएमआईएम के अन्य विजेता हैं मुमताज अहमद खान (चारमिनार), अहमद पाशा कादरी (याकुतपुरा), जाफर हुसैन (नामपल्ली), अहमद बिन अब्दुल्लाब बलाला (मलकपेट), मोआजम खान (बहादुरपुरा) और कौसर मोहिउद्दीन (कारवां)। यह सभी भंग विधानसभा के सदस्य थे। एआईएमआईएम ने आठ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, सभी सीटें हैदराबाद की थी, राज्य की अन्य सभी सीटों पर उसने तेलंगाना राष्ट्र समिति को समर्थन दिया था।
पार्टी के आठवें उम्मीदवार मिर्जा रहमत बैग हालांकि राजेंद्रनगर सीट पर जीत हासिल करने में नाकाम रहे।