उर्जित पटेल के इस्तीफे पर राहुल गांधी का BJP पर निशाना

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उर्जित पटेल के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से इस्तीफा देने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि आरबीआई की स्वायत्तता पर इस सरकार के हमले के कारण पटेल की असमय विदाई हुई है।

गांधी ने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार मौद्रिक नीति और बैंकिंग प्रणाली पर हमले कर रही है तथा ऐसे में देश को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो भारत की आर्थिक प्रगति को गति प्रदान कर सके।

विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बैठक के बीच में हमें पता चला कि आरएसएस और भाजपा का एजेंडा आगे बढ़ रहा है तथा आरबीआई प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वह सरकार के साथ काम नहीं कर सकते थे। बैठक में यह सहमति बनी कि संस्थाओं पर भाजपा के हमले को रोकना है।’’ गांधी ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक की स्वायत्तता पर मोदी सरकार के हमले के कारण आज आरबीआई गवर्नर की असमय विदाई हुई है। सरकार अपने नामित चुनिंदा लोगों के जरिए मौद्रिक नीति पर व्यवस्थागत ढंग से हमले कर रही है और आरबीआई की संस्थागत गरिमा से समझौता कर रही है। हम इसकी निंदा करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को ऐसी सरकार की जरूरत है जो एक ऐसी तेज आर्थिक प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हो जिसमें सामाजिक समावेश हो एवं पर्यावरण के अनुकूल स्थिति हो तथा यह प्रगति ऐसी भी हो जिसमें लोगों एवं राज्यों के बीच की असमानता बड़ी नहीं होती हो। देश को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी नहीं हो और लोगों के संसाधनों की लूट करने वाली नहीं हो।’’

गांधी ने कहा, ‘‘देश को एक ऐसी सरकार चाहिए जो साठगांठ वाले पूंजीवादियों को फायदा पहुंचाने के लिए बैंकिंग प्रणाली पर हमला नहीं करती हो। भारत को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो राफेल जैसे भ्रष्टाचार के मामलों में पर्दा नहीं डालती हो।’’