जिस समाज में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जैसे महापुरुष पैदा हुए हों, वह समाज लाचार नहीं हो सकता है : लक्ष्य
लखनऊ: भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की टीम द्वारा भीम सम्मलेन का आयोजन लखनऊ के मॉल में किया गया | जिसमे बहुजन समाज के लगभग 70 गाँवो के लोगो ने जोरशोर के साथ हिस्सा लिया | लक्ष्य की टीम तेजी के साथ बहुजन समाज में अपनी पैठ बढ़ा रही है इस बात का अंदाजा इस सम्मेलन में बहुजन समाज के लोगो की उपस्थिति से लगाया जा सकता है |
इस सम्मलेन में लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपनी उपस्थिति को जोरदार तरीके से दर्ज कराया | ये लक्ष्य की महिला कमांडर गांव गांव जाकर लोगो को उनके अधिकारों के प्रीत जागरूक कर रही है और उन पर हो रहे शोषण का जोरदार विरोध करती है तथा दोषियों के खिलाफ मजबूती के साथ कार्यवाही करवाती है |
लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, धामप्रिया गौतम व् विजय लक्ष्मी ने बहुजन समाज व महिलाओ के उत्थान में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के योगदान की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जिस समाज में इतने बड़े महापुरुष हुए हों तो उनका समाज कैसे कमजोर हो सकता है | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज अपने आप को कमजोर न समझे व् अपने अधिकारों के लिए मजबूती के साथ संघर्ष करे |
लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, मुन्नी बौद्ध, प्रतिभा राव व् रचना कुरील ने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुद्ध के बताये मार्ग से ही मनुष्य का कल्याण सम्भव है | वहां कोई ऊंच नीच व् किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है और सभी लोग एक सामान है | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से आवाहन करते हुए कहा कि मान सम्मान के लिए बुद्धा के मार्ग पर चले |
लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल, सुमिता संखवार व् सुमन कुस्माकर ने अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह कुछ दूषित मानशिकता वाले लोगो की सोची समझी चाल है इससे मनुष्य विनाश की ओर जाता है जहाँ अँधेरा ही अँधेरा है | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो को सचेत करते हुए कहा कि हमें इस बीमारी से बचना चाहिए जिसमे हमारा समाज हजारो वर्षो से जकड़ा हुआ है |
लक्ष्य कमांडर मालती कुरील, बबिता सेन व् बीना सम्राट ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की शिक्षा के बल पर ही बहुजन समाज का विकास हो सकता है | उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने भी शिक्षा को ही विकास का सशक्त माध्यम बताया है | अंत हमें अपने बच्चो को शिक्षित अवश्य करना चाहिए और बेटियों को भी उच्च से उच्च शिक्षा देने चाहिए तभी जाकर बहुजन समाज का सम्पूर्ण विकास सम्भव है |
लक्ष्य युथ कमांडर ए.के. आनंद, अखिलेश गौतम व् रामफेर दिवाकर ने बहुजन समाज पर हो रहे शोषण पर गहरी चिंता जताई व् सरकारों में बैठे दलित नेताओ की चुपी पर भी दुःख प्रकट करते हुए उनका बहिष्कार करने का आवाहन भी किया |
उन्होंने बहुजन समाज के युवाओ से आवाहन करते हुए कहा की वो इस आंदोलन में आगे आए | उन्होंने कहा कि जिस समाज के युवा व् महिलाये जागरूक होते है उस समाज पर कोई शोषण नहीं होता है | उन्होंने, देशभर में लक्ष्य की टीम द्वारा किये जा रहे जागरूकता अभियान की विस्तार से जानकारी दी और लोगो से इस आंदोलन में जुड़ने का आवाहन भी किया |
लक्ष्य कमांडर एडवोकेट जयश्री आनंद, किरण वर्मा, सुनीता राज बौद्ध, संतोष कुमारी, रश्मि गौतम, सावित्री बौद्ध, प्रेम गीता व कुलदीप बौद्ध ने गीतों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया और अपने अपने गीतों से कार्यक्रम में जोश भर दिया जोकि देखते ही बन रहा था |
भीम सम्मलेन के आयोजक डॉ यशवीर गौतम व उनकी टीम ने सभी लोगो का धन्यवाद किया और भविष्य में इस प्रकार के और भीम सम्मलेन आयोजित करने की बात कही | सम्मलेन में उपस्थित लोगो ने लक्ष्य की महिला कमांडरों के इस प्रयास की जोरदार प्रशंसा की |